अनदेखी में नाला बन गई सड़क

संवाद सूत्र नगरोटा सूरियां पक्की सड़क की राह देख रहे लोगों का सबर छलक आया है। गुस्साए ग्राम

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Sep 2020 09:15 PM (IST) Updated:Fri, 18 Sep 2020 09:15 PM (IST)
अनदेखी में नाला बन गई सड़क
अनदेखी में नाला बन गई सड़क

संवाद सूत्र, नगरोटा सूरियां : पक्की सड़क की राह देख रहे लोगों का सबर छलक आया है। गुस्साए ग्रामीण नेताओं को गांव में घुसने नहीं देना चाहते है, साथ ही अब लोगों ने विधानसभा चुनावों के बहिष्कार की चेतावनी भी दे डाली है। जी हां बात हो रही है विकास खंड नगरोटा सूरियां के तहत पंचायत अमलेला के गांव जरपाल की। यहां के पूर्व प्रधान गुलजार सिंह, ईश्वर दास, चेतराम, रामदयाल, वकील सिंह, राज, गुरबचन सिंह, जनक सिंह, श्रवण कुमार, जागीर चंद, अनिल कुमार, रोहित कुमार, सुनील कुमार, मुकेश, बलविदर सिंह, राकेश कुमार, भजन सिंह व रिकू ने कहा कि उनके गांव को जाने वाली 24 साल पुरानी सड़क जरपाल से लोअर कुट-अपर अमलेला मरम्मत के बिना नाले में तबदील हो गई है।

ग्रामीणों ने बताया कि यहां की आबादी करीब 1500 है और 150 घरों के लिए यही एकमात्र सड़क आने जाने का जरिया है। यहां करीब 800 मतदाता हैं और यहां पर सबसे अधिक ओबीसी व एससी वर्ग से संबंधित लोग रहते हैं, लेकिन करीब छह किलोमीटर सड़क आज भी कच्ची है। ग्रामीणों ने बताया कि यहां पर यदि कोई व्यक्ति बीमार हो जाए तो उसे लोग अपने कंधे पर उठाकर या चारपाई पर बिठाकर सड़क तक लाते हैं।

वर्ष 1997 में इस सड़क का निर्माण कार्य हुआ था। ग्रामीणों ने फैसला किया है कि जब तक इस सड़क का निर्माण नहीं होता, तब तक किसी भी पार्टी के नेता को गांव में नहीं आने दिया जाएगा और आने वाले विधानसभा चुनावों का सभी लोग बहिष्कार करेंगे।

मंजूरी के लिए भेजा है एस्टीमेट

लोक निर्माण विभाग नगरोटा सूरियां के एसडीओ युद्धवीर सिंह ने कहा कि इस सड़क कार्य का एस्टीमेट बनाकर नाबार्ड को शिमला भेजा गया था, लेकिन शिमला में नाबार्ड द्वारा इसमें कुछ त्रुटियां बताई गई थी, जिसे दोबारा ठीक करके भेज दिया है। जैसे ही इसकी मंजूरी आएगी निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी