भरमात पंचायत में 12 परिवारों ने अपनाया ईसाई धर्म

जागरण संवाददाता, पालमपुर : उपमंडल पालमपुर की भरमात पंचायत में 12 परिवारों ने हिंदू धर्म छोड

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Jan 2018 08:01 PM (IST) Updated:Mon, 01 Jan 2018 08:01 PM (IST)
भरमात पंचायत में 12 परिवारों ने 
अपनाया ईसाई धर्म
भरमात पंचायत में 12 परिवारों ने अपनाया ईसाई धर्म

जागरण संवाददाता, पालमपुर : उपमंडल पालमपुर की भरमात पंचायत में 12 परिवारों ने हिंदू धर्म छोड़कर ईसाई धर्म अपना लिया है। ये लोग पिछले दो वर्ष से ईसाई धर्म का अनुसरण कर टाशीजोंग स्थित चर्च में प्रार्थना कर रहे हैं। दैनिक जागरण में खबर छपने के बाद हरकत में आए प्रशासन और स्थानीय पंचायत की रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है। 12 परिवारों के 50 सदस्यों में गोरखा समुदाय और ओडिशा के रहने वाले लोग हैं और ये यहां मजदूरी करते हैं। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस सहित सीआइडी टीम ने गांव में दबिश देकर धर्म परिवर्तन करने वालों से पूछताछ की है। साथ ही पंचायत ने भी अपने स्तर पर मामले की जांच की है और इसमें खुलासा हुआ कि पिछले दो वर्ष से ये लोग ईसाई धर्म का अनुसरण कर रहे हैं। पूछताछ में यह भी जानकारी मिली है कि लोगों ने बिना किसी दबाव के ईसाई धर्म अपनाया है। उपमंडल के आसपास के कुछ गांवों में ईसाई धर्म से जुड़ी गतिविधियां चली रहती हैं। हालांकि एजेंसियों की जांच में पता चला है कि ये लोग मर्जी से ही ईसाई धर्म अपना रहे हैं। गांव में सोमवार को दिनभर पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के डेरा जमाने से लोगों में आक्रोश देखा गया। उधर, एसडीएम पालमपुर बलवान चंद मंढोत्रा ने कहा कि प्रशासन की ओर से टीम ने गांव का दौरा किया है। जांच में पता चला है कि गोरखा समुदाय और ओडिशा के यहां रह रहे लोगों ने ईसाई धर्म अपनाया है।

chat bot
आपका साथी