नूरपुर की 52 महिलाओं को बांटे 40.84 लाख

जनवरी, 2017 से अब तक बाल विकास परियोजना कार्यालय नूरपुर के तहत 52 महिलाएं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना से लाभांवित हो चुकी हैं। इन महिलाओं को 40 लाख,

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Sep 2018 06:21 PM (IST) Updated:Sun, 23 Sep 2018 06:21 PM (IST)
नूरपुर की 52 महिलाओं को बांटे 40.84 लाख
नूरपुर की 52 महिलाओं को बांटे 40.84 लाख

संवाद सूत्र, राजा का तालाब : जनवरी, 2017 से अब तक बाल विकास परियोजना कार्यालय नूरपुर के तहत 52 महिलाएं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना से लाभान्वित हो चुकी हैं। इन्हें 40 लाख 84 हजार रुपये की राशि विभाग की ओर से जारी कर दी गई है। बाल विकास परियोजना कार्यालय नूरपुर से सांख्यिकी सहायक संजीव भंडारी ने बताया कि 5000 की राशि तीन चरणों में प्रदान की गई है। पहले चरण में 1000, दूसरे में दो हजार व तीसरे चरण में भी दो हजार की राशि दी जाती है। 1256 लाभार्थियों को 1000 की पहली किस्त, जबकि 874 को दो हजार की दूसरी किस्त व 540 लाभार्थियों को तीनों ही किस्तों का भुगतान सीधे उनके खाते में किया जा चुका है। इस कार्य में विभाग के सुपरवाइजर रवि कुमार, किरण डढवाल, रवि गुलेरिया, हेमराज, पंकज, चेतना पठानिया व मनोज नाथन के सहयोग दिया है।

chat bot
आपका साथी