सेना भर्ती के लिए कल से करें आवेदन

संवाद सहयोगी, पालमपुर : चौधरी सरवण कुमार कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के मैदान में आगामी 12 से 21 फरवर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Dec 2017 05:32 PM (IST) Updated:Wed, 13 Dec 2017 05:32 PM (IST)
सेना भर्ती के लिए कल से करें आवेदन
सेना भर्ती के लिए कल से करें आवेदन

संवाद सहयोगी, पालमपुर : चौधरी सरवण कुमार कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के मैदान में आगामी 12 से 21 फरवरी को कांगड़ा व चंबा जिला के युवकों के लिए भर्ती का आयोजन किया जाएगा। भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 14 से 27 दिसंबर तक होगा। सेना भर्ती निदेशक कर्नल ए. रामाकृष्णन ने बताया कि भर्ती होने के लिए युवक की आयु पहली अक्टूबर, 2017 के अनुसार सोल्जर सामान्य ड्यूटी साढ़े 17 से 21 वर्ष (जन्म एक अक्टूबर 1996 से एक अप्रैल 2000 के बीच), जबकि सोल्जर क्लर्क लिए भी साढे़ 17 से 23 वर्ष होनी चाहिए। इससे कम आयु के युवकों को विशेष शर्तो पर ही भर्ती किया जाएगा। 18 वर्ष से कम उम्र के उम्मीदवार को अपने माता-पिता एवं अभिभावकों का हस्ताक्षरित सर्टिफिकेट साथ लाना होगा, जो पंचायत प्रधान से प्रतिहस्ताक्षरित किया हो। वहीं सेना भर्ती के लिए उम्मीदवार की ऊंचाई, सोल्जर सामान्य ड्यूटी के लिए 163 सेंटीमीटर तथा सोल्जर क्लर्क के लिए 162 सेंटीमीटर होनी चाहिए। सोल्जर सामान्य ड्यूटी (गोरखा) उम्मीदवार की ऊंचाई 157 सेंटीमीटर आवश्यक है। सभी वर्गो के उम्मीदवारों का वजन कम से कम 48 किलो तथा सीना 77 सेंटीमीटर एवं फुलाव पांच सेंटीमीटर होना जरूरी है।

chat bot
आपका साथी