सड़क हादसे का आरोपी ट्रक चालक गिरफ्तार

नूरपुर : समीपवर्ती क्षेत्र बिंद्रावन में सड़क हादसे के बाद फरार हुए आरोपी ट्रक चालक को पुलिस ने गिरफ्

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Jun 2017 11:27 PM (IST) Updated:Thu, 15 Jun 2017 11:27 PM (IST)
सड़क हादसे का आरोपी 
ट्रक चालक गिरफ्तार
सड़क हादसे का आरोपी ट्रक चालक गिरफ्तार

नूरपुर : समीपवर्ती क्षेत्र बिंद्रावन में सड़क हादसे के बाद फरार हुए आरोपी ट्रक चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। डीएसपी मेघनाथ चौहान ने बताया कि वीरवार को आरोपी ट्रक चालक मदन लाल उर्फ पाडा निवासी गेही लगोड़ को गिरफ्तार कर लिया है। सड़क हादसे में बाइक सवार विशाल, उनका बेटा-बेटी व भतीजी घायल हो गई थी। हादसे में विशाल के बेटा-बेटी की मौत हो गई थी।

......................

दो युवकों की बेरहमी से पिटाई, मामला दर्ज

नूरपुर : डिफेंस रोड पर बुधवार रात दो युवाओं ने बौढ़ के दो युवकों की बेरहमी से पिटाई की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बौढ़ निवासी गौरव शर्मा ने शिकायत दर्ज करवाई है कि वह बाइक पर दोस्त अभिषेक के साथ बौढ़ से नूरपुर की ओर जा रहा था तो डिफेंस रोड पर कार में सवार युवकों ने उन्हें रोका। कार से नूरपुर के दो युवक जोंटी व कद्दू बाहर निकले और लोहे की रॉड से पीटना शुरू कर दिया। गौरव ने बताया कि मारपीट के बाद दोनों आरोपी वहां से फरार हो गए। डीएसपी मेघनाथ चौहान ने बताया कि आरोपी युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी