29 इंच का करेला लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज

संवाद सहयोगी, नूरपुर : नूरपुर विकास खंड के तहत पंदरेहड़ पंचायत के किसान लाल सिंह समकड़िया के उगाए 29 इ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 May 2017 12:34 AM (IST) Updated:Mon, 22 May 2017 12:34 AM (IST)
29 इंच का करेला लिम्का 
बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज
29 इंच का करेला लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज

संवाद सहयोगी, नूरपुर : नूरपुर विकास खंड के तहत पंदरेहड़ पंचायत के किसान लाल सिंह समकड़िया के उगाए 29 इंच लंबे करेले का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ है। इस किसान ने नूरपुर का नाम देशभर में रोशन कर दिया है। पिछले साल लाल सिंह समकड़िया ने बगीचे में करेले की बेल लगाई थी। बगीचे के साथ ही उनकी गोशाला स्थित है। इस कारण गोमूत्र उस करेले की बेल की जड़ों में जाता रहता था। बेल पर जब करेले लगे तो वह हैरान करने वाले थे, क्योंकि करेलों का साइज 26 से 29 इंच के बीच था। इतने लंबे साइज के करेले इलाके में आकर्षक का केंद्र बन गए। दूर-दूर से लोग लंबे करेलों को देखने आने लगे। लाल सिंह समकड़िया के पुत्र रविंद्र सिंह ने इस साइज के करेलों का निरीक्षण करने के लिए जाच्छ स्थित क्षेत्रीय बागवानी अनुसंधान केंद्र के वैज्ञानिकों से अपील की। वैज्ञानिकों की टीम ने लाल सिंह के बगीचे में जाकर निरीक्षण कर उन्हें इतने बड़े करेले के लिए बधाई दी तथा उन्हें परामर्श दिया कि इसे लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज करवाया जाए। रविंद्र सिंह ने गुड़गाव स्थित लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड कार्यालय में सैंपल रूप में करेले पहुचाए। इसका परिणाम दो दिन पूर्व आया है, जब लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड ने नूरपुर की पंदरेहड़ पंचायत के किसान लाल सिंह समकड़िया के बगीचे में पैदा हुए 29 इंच लंबे करेले को लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज कर उन्हें प्रमाणपत्र जारी किया। इस सम्मान से लाल सिंह समकड़िया का परिवार काफी प्रसन्न है। पंदरेहड़ पंचायत के प्रधान सिकंदर राणा ने बताया कि लाल सिंह समकड़िया ने परिश्रम से अपना तथा अपने गाव का नाम बुलंदियों तक पहुंचाया है, जिसके लिए वह बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि वह इन्हें उचित सम्मान देकर प्रोत्साहित करे।

chat bot
आपका साथी