पानी की कमी से जूझ रहा आयुर्वेदिक अस्पताल पपरोला

संवाद सूत्र, पपरोला : राजीव गांधी आयुर्वेदिक महाविद्यालय एवं चिकित्सालय पानी की कमी से जूझ रहा है। ग

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 May 2017 09:43 PM (IST) Updated:Sun, 21 May 2017 09:43 PM (IST)
पानी की कमी से जूझ रहा 
आयुर्वेदिक अस्पताल पपरोला
पानी की कमी से जूझ रहा आयुर्वेदिक अस्पताल पपरोला

संवाद सूत्र, पपरोला : राजीव गांधी आयुर्वेदिक महाविद्यालय एवं चिकित्सालय पानी की कमी से जूझ रहा है। गर्मियों के दिनों में यहां पानी न होने से प्रशिक्षुओं, स्टाफ व अस्पताल में भर्ती मरीजों के साथ-साथ तीमारदारों को भी परेशानी उठानी पड़ रही है। अस्पताल प्रशासन को बाहर से पानी का टैंकर मंगवाकर मरीजों के लिए पानी मुहैया करवाना पड़ रहा है। कॉलेज परिसर में प्रशासन ने अपने पैसे खर्च कर पानी की लाइन डलवाई थी, लेकिन आइपीएच विभाग ने इससे प्राइवेट कनेक्शन देने आरंभ कर दिए। इस समय इस लाइन से तीस प्राइवेट कनेक्शन दिए गए हैं। कॉलेज प्रशासन ने परिसर में दो नलकूप पानी के लगवाए हैं, जिनसे पानी की आपूíत की जाती थी, लेकिन लेबल नीचे जाने व पानी लिफ्ट करने वाली मोटर के जलने से हालत और भी खराब हो गई है। कॉलेज प्रबंधन की मानें तो वह कई बार विभाग को इस बारे में बता चुका है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।

--------------------

'पानी की समस्या को लेकर आइपीएच विभाग को अवगत करवाया है, लेकिन समस्या हल नहीं हुई।'

-डॉ. वाईके शर्मा, कॉलेज प्राचार्य

-------------------

'समस्या ध्यान में आई है व इसे जल्द हल किया जाएगा। प्राथमिकता पर पेयजल आपूर्ति की जाएगी।'

दिलेर ¨सह, सहायक अभियंता

chat bot
आपका साथी