गुप्तचर विभाग से रणजीत परमार सेवानिवृत्त

डाडासीबा : डाडासीबा के रणजीत परमार 35 साल तक गुप्तचर विभाग में बतौर हेड कास्टेबल सेवाएं देने के बाद

By JagranEdited By: Publish:Sun, 30 Apr 2017 11:54 PM (IST) Updated:Sun, 30 Apr 2017 11:54 PM (IST)
गुप्तचर विभाग से रणजीत परमार सेवानिवृत्त
गुप्तचर विभाग से रणजीत परमार सेवानिवृत्त

डाडासीबा : डाडासीबा के रणजीत परमार 35 साल तक गुप्तचर विभाग में बतौर हेड कास्टेबल सेवाएं देने के बाद देहरा सीआइडी कार्यालय से सेवानिवृत्त हो गए। रविवार को डाडासीबा में आयोजित समारोह में रणजीत परमार ने स्थानीय लोगों के लिए प्रीतिभोज का आयोजन किया। इसमें स्टाफ सदस्यों के साथ अन्य कामगार एवं कर्मचारी कल्याण बोर्ड के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरिंदर सिंह मनकोटिया ने भी भाग लिया। सुरिंदर मनकोटिया ने रणजीत परमार को गिफ्ट व हार पहनाकर सम्मानित किया। इस मौके पर सेवानिवृत्त प्रिंसिपल कुलदीप सिपहिया, केसीसी बैंक के पूर्व मैनेजर प्रमोद जस्वाल, कुशल शर्मा, संजय शर्मा, स्थानीय प्रधान बबिता मेहरा, एससी सैल के प्रधान राजिंदर कटिया, रामकुमार, राजेश शर्मा, प्रवीण शर्मा व रवि दत्त शर्मा मौजूद रहे।

-----------------

धौलाधार होटल से कुक बुद्धि सिंह सेवानिवृत्त

संवाद सहयोगी, धर्मशाला : धौलाधार होटल से कुक बुद्धि सिंह करीब 20 वर्ष तक सेवाएं देने के बाद सेवानिवृत्त हो गए। उनकी सेवानिवृत्ति पर कार्यक्रम का आयोजन धौलाधार होटल में हुआ। कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम कर्मचारी महासंघ के जिला प्रधान श्रवण कुमार नाहर के अलावा धौलाधार होटल के प्रभारी नवदीप थापा, होटल कुनाल, होटल भागसू, होटल कश्मीर व क्लब हाउस कार्यालय के पदाधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। इस दौरान बुद्धि सिंह को सभी ने बधाई दी और उनके सुखमय भविष्य की कामना कर उपहार भी भेंट किए। कार्यक्रम में बुद्धि सिंह की पत्‍‌नी आशा देवी, बेटा अजय कुमार, प्रदीप कुमार, बेटी रक्षा सहित रिश्तेदारों में गुरपाल सिंह, अमर सिंह, अनुज कुमार, विजय ठाकुर, कमल भारत भूषण, रमेश, करतार, महिंदर, अमन महाजन, संदीप शर्मा सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी