सरकार! 18 साल से देख रहे नियमित होने की राह

संवाद सहयोगी, नूरपुर : आयुर्वेदिक दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी संघ की बैठक संघ के जिला अध्यक्ष तरसेम कुमा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Mar 2017 01:00 AM (IST) Updated:Tue, 21 Mar 2017 01:00 AM (IST)
सरकार! 18 साल से देख रहे नियमित होने की राह
सरकार! 18 साल से देख रहे नियमित होने की राह

संवाद सहयोगी, नूरपुर : आयुर्वेदिक दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी संघ की बैठक संघ के जिला अध्यक्ष तरसेम कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष गुलशन कुमार, चंबा जिला के प्रधान संजय कुमार, सिरमौर जिला इकाई के प्रधान रमेश, कुल्लू के दलीप कुमार, मंडी के जिलाध्यक्ष राम कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक में आयुर्वेदिक विभाग में अंशकालीन से दैनिक वेतन भोगी बनाए करीब तीन सौ कर्मचारियों की लंबित मागों पर चर्चा की गई। संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि आयुर्वेदिक दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों में लंबित मागों को लेकर प्रदेश सरकार के लचर रवैये के चलते गहरा रोष है। 14 वर्ष का कार्यकाल पूरा करने वाले विभिन्न विभागों में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को नियमित किया जा चुका है, लेकिन आयुर्वेद विभाग में पिछले 18 वर्षो से सेवाएं दे रहे करीब तीन सौ कर्मचारी आज भी नियमितीकरण की राह देख रहे हैं। संघ ने प्रदेश सरकार से सवाल किया कि अगर विभाग और सरकार के पास रिक्त पद ही नहीं थे तो इन कर्मचारियों की आयुर्वेद विभाग में नियुक्तिया ही क्यों की गई। संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष गुलशन कुमार ने बताया कि 28 मार्च को शिमला में राज्य स्तरीय बठक बुलाई गई है। इसमें संघ की आगामी रणनीति पर चर्चा की जाएगी। साथ ही मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी सौंपा जाएगा।

chat bot
आपका साथी