किसानों को बांटे उन्नत किस्म के बीज

संवाद सहयोगी, जयसिंहपुर : उपमंडल जयसिंहपुर के टंबर गांव में राष्ट्रीय कृषि बाजार के तहत कृषि उपज मंड

By Edited By: Publish:Sun, 19 Feb 2017 10:19 PM (IST) Updated:Sun, 19 Feb 2017 10:19 PM (IST)
किसानों को बांटे उन्नत किस्म के बीज
किसानों को बांटे उन्नत किस्म के बीज

संवाद सहयोगी, जयसिंहपुर : उपमंडल जयसिंहपुर के टंबर गांव में राष्ट्रीय कृषि बाजार के तहत कृषि उपज मंडी समिति कांगड़ा की ओर से किसान जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर विधायक याद¨वदर गोमा बतौर मुख्य अतिथि तो केसीसीबी के अध्यक्ष जगदीश सिपहिया ने विशेष अतिथि उपस्थिति दर्ज करवाई।

इस मौके पर गोमा ने कहा, सरकार ने किसानों के उत्थान के लिए कई योजनाएं चलाई हैं। लावारिस पशु किसानों की सबसे बड़ी समस्या है, लेकिन सरकार ने पशुओं से खेतों को बचाने के लिए बाड़बंदी योजना शुरू की है। किसानों को तारबंदी करने पर सब्सिडी दी जा रही है। उन्होंने टंबर व मंझोटी के महिला मंडल भवनों के लिए क्रमश: 70-70 हजार रुपये स्वीकृत करने के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करने वाले बच्चों को प्रोत्साहन स्वरूप 5100 रुपये देने की घोषणा की। इस मौके पर जगदीश सिपहिया ने कहा कि किसानों के लिए कई ऋण योजनाएं चलाई जा रही हैं। कृषि उपज मंडी समिति के सदस्य म¨हद्र राणा ने विधायक और केसीसीबी के चेयरमैन का आभार जताया। कृषि उपज मंडी समिति के सचिव राजेश डोगरा ने बताया कि जय¨सहपुर सब्जी मंडी में विश्राम गृह का निर्माण कराया जाएगा। इस दौरान विभाग की ओर से 400 किसानों को उन्नत किस्म के बीज भी बांटे गए। इस अवसर पर टम्बर से बीडीसी सदस्य जसवंत ढडवाल और ब्लॉक कांग्रेस के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी