झकलेड़ में गहराया पेयजल संकट

हरिपुर : सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग हरिपुर के तहत झकलेड़ निवासी कई दिनों से पानी के लिए तरस रहे हैं

By Edited By: Publish:Fri, 17 Feb 2017 11:54 PM (IST) Updated:Fri, 17 Feb 2017 11:54 PM (IST)
झकलेड़ में गहराया पेयजल संकट
झकलेड़ में गहराया पेयजल संकट

हरिपुर : सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग हरिपुर के तहत झकलेड़ निवासी कई दिनों से पानी के लिए तरस रहे हैं। ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल देहरा में एक्सईएन से मिलने गया, मगर उनके न मिलने पर अपना शिकायत पत्र कार्यालय के कर्मचारियों को सौंपा। लोगों का कहना है कि विभागीय कर्मचारियों की वजह से पानी की समस्या है। कुछ लोग टैंकर से पानी मंगवा रहे हैं मगर गरीब लोग क्या करेंगे, जो पानी के टैंकर की कीमत नहीं दे सकते। लोगों ने माग की है कि उनकी समस्या का समाधान जल्दी किया जाए। इस बारे में सहायक अभियंता विनोद कुमार बनियाल का कहना है कि टैंक की मरम्मत का कार्य चल रहा है। इस कारण पानी की समस्या है। इसमें अभी एक सप्ताह का समय लग जाएगा।

chat bot
आपका साथी