बडंज में मनाया स्वतंत्रता दिवस

धर्मशाला : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बडंज में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। प्रधानाचार्य अ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Aug 2017 12:04 AM (IST) Updated:Fri, 18 Aug 2017 12:04 AM (IST)
बडंज में मनाया स्वतंत्रता दिवस
बडंज में मनाया स्वतंत्रता दिवस

धर्मशाला : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बडंज में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। प्रधानाचार्य ओंकार देव ने ध्वजारोहण किया। स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में सप्ताह भर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान प्रभातफेरी, चित्रकला प्रतियोगिता, नारा लेखन, सामाजिक जागरूकता, स्वच्छता प्रतिज्ञा, वाद विवाद व स्वतंत्रता सेनानियों का परिचय आदि कार्यक्रमों का स्कूल प्रबंधन समिति के सहयोग से सफल आयोजन किया गया। स्कूल के छात्रों मोनिका, मीनाक्षी व अक्षिता ने भी विचारों को साझा किया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम व द्वितीय रहे प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को लड्डू भी बांटे गए।

-------------------

पीएनबी ने मनाया स्वतंत्रता दिवस

धर्मशाला : पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) मंडल कार्यालय धर्मशाला ने स्वतंत्रता दिवस मनाया। मंडल प्रमुख सुनील सोनी ने ध्वजारोहण किया। समारोह में उपमंडल प्रमुख टीसी धीमान, मंडल कार्यालय धर्मशाला, विभिन्न शाखाओं के अधिकारी व कर्मचारी शामिल हुए। सुनील सोनी ने सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी व कर्मचारियों ने शपथ ली। उधर, एमसीएस स्कूल में भी स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया। इस अवसर पर अध्यापकों व स्कूल स्टाफ ने झंडा फहराया।

chat bot
आपका साथी