पराल पहुंचे तहसीलदार, सुनी ग्रामीणों की समस्या

संवाद सूत्र, डमटाल : पराल पंचायत में मालवाहकों की आवाजाही के खिलाफ धरने पर बैठे ग्रामीणों की समस्या

By Edited By: Publish:Sun, 28 Aug 2016 11:57 PM (IST) Updated:Sun, 28 Aug 2016 11:57 PM (IST)
पराल पहुंचे तहसीलदार, सुनी ग्रामीणों की समस्या

संवाद सूत्र, डमटाल : पराल पंचायत में मालवाहकों की आवाजाही के खिलाफ धरने पर बैठे ग्रामीणों की समस्या रविवार को तहसीलदार इंदौरा गौरव महाजन ने सुनी। इस दौरान ग्रामीणों ने मालवाहकों के गुज़रने से गाव की सड़क टूट चुकी सड़क से अवगत करवाया। तहसीलदार ने बताया की गांव की सड़क से मालवाहकों के जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। उधर, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता प्रेम कुमार डोगरा ने बताया कि गाव से गुज़रने वाली सड़क की भार क्षमता मात्र नौ टन है और इससे भारी भरकम वाहन मार्ग से नहीं गुज़र सकता है। खाली ट्रक का वजन ही आठ से 13 टन तक होता है। ऐसे में उनमें लदे सामान का वजन 50 से 80 टन तक हो जाता है। इससे सड़क की क्या दशा हो सकती है इसका अंदाज़ा लगाया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी