यातायात सुरक्षा की आदत डालें लोग : डीएसपी

संवाद सहयोगी, भवारना : रोड सेफ्टी क्लब की बैठक पुलिस थाना भवारना में हुई। डीएसपी पालमपुर विकास धीमान

By Edited By: Publish:Wed, 24 Aug 2016 06:33 PM (IST) Updated:Wed, 24 Aug 2016 06:33 PM (IST)
यातायात सुरक्षा की आदत डालें लोग : डीएसपी

संवाद सहयोगी, भवारना : रोड सेफ्टी क्लब की बैठक पुलिस थाना भवारना में हुई। डीएसपी पालमपुर विकास धीमान और रोड सेफ्टी क्लब के अध्यक्ष अतुल शर्मा भी विशेष रूप से उपस्थित हुए। ट्रैफिक नियमों का पालन करने के बारे में चर्चा की गई। अतुल शर्मा ने ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाने के लिए कुछ सुझाव रखे। डीएसपी ने कहा कि लोग ट्रैफिक सेफ्टी की आदत डालें। गाड़ी चलाते समय कुछ लोग मोबाइल फोन सुनते हैं जिससे दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। पुलिस ऐसे लोगों पर नजर रखेगी। पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं दिया जाएगा। भवारना बाजार में वन-वे ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाने के लिए टैक्सी चालकों ने भी कुछ सुझाव दिए। उन्होंने बताया कि लोअर बस अड्डे के प्रवेश और निकास द्वार पर बैरिकेट लगाएं, लोअर बस अड्डे पर बसों को खड़ी करने के लिए येलो लाइन, बाइकों को बेतरतीब ढंग से खड़ा करने से रोकना, निजी गाड़ियों को टैक्सी के रूप में चलने से रोकना, बसों में ओवरलोडिंग को रोकना, स्कूल की वैन में ओवरलोडिंग बंद करने, नाबालिग वाहन चालकों पर नकेल कसने जैसे विषयों पर चर्चा की। डीएसपी ने कहा कि सभी मुद्दों को ध्यान में रख कर लोगों के सहयोग से समस्याओं को सुलझा लिया जाएगा। इस अवसर पर एसएचओ भवारना ओम प्रकाश, प्रधान रीना धीमान, धु्रव कुमार, संजीव सरोत्री, सीता देवी और क्लब के सदस्य उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी