राजेश ने संभाला कृषि उपज मंडी समिति के सचिव का पदभार

जागरण संवाददाता, कागड़ा : कृषि उपज मंडी समिति जिला सचिव का कार्यभार राजेश डोगरा ने वीरवार को संभाल लि

By Edited By: Publish:Thu, 28 Jul 2016 09:52 PM (IST) Updated:Thu, 28 Jul 2016 09:52 PM (IST)
राजेश ने संभाला कृषि उपज 
मंडी समिति के सचिव का पदभार

जागरण संवाददाता, कागड़ा : कृषि उपज मंडी समिति जिला सचिव का कार्यभार राजेश डोगरा ने वीरवार को संभाल लिया है। उन्होंने बताया कि वे शीघ्र आढ़तियों से बैठक कर उनकी समस्याओं को सुनेंगे। फतेहपुर और मुल्थान मंडी को शीघ्र जनता को समर्पित करने के लिए कदम उठाए जाएंगे। मंडी की आय को बढ़ाया जाएगा। नाकों पर चेकिंग होगी। कोल्ड स्टोर और कागड़ा मंडी को शिफ्ट करने का मसला बोर्ड से उठाया जाएगा।

राजेश भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के स्पासर छात्र रहे हैं। उन्होंने पालमपुर स्थित कृषि विश्वविद्यालय में अनुसंधान फेलोशिप के साथ एमएससी की उपाधि हासिल की। जिला सिरमौर में कृषि फार्मो में रिकॉर्ड उत्पादन कर उन्हें घाटे से लाभ में लाया। जिला कांगड़ा की दुर्गम घाटी छोटा भंगाल की पंचायतों में सिंचाई योजनाओं का निर्माण नूरपुर एवं इंदौरा के पिछले एक दशक से लंबित बजट का उपयोग कर किसानों को करोड़ों रुपये की सहायता प्रदान करवाई। जिले के मंडियों में सुविधाएं प्रदान करना उनका उद्देश्य है।

chat bot
आपका साथी