टंग मेला मैदान में स्वच्छता अभियान के मायने शून्य

संवाद सहयोगी, योल : टंग-नरवाणा पंचायत के मेला मैदान में स्वच्छता मिशन के कोई मायने नजर नहीं आ रहे। म

By Edited By: Publish:Thu, 28 Jul 2016 08:06 PM (IST) Updated:Thu, 28 Jul 2016 08:06 PM (IST)
टंग मेला मैदान में स्वच्छता अभियान के मायने शून्य

संवाद सहयोगी, योल : टंग-नरवाणा पंचायत के मेला मैदान में स्वच्छता मिशन के कोई मायने नजर नहीं आ रहे। मैदान में एक तरफ तो लावारिस पशु हैं और दूसरी तरफ वाहन पार्क हो रहे हैं। पूरा मैदान कीचड़ व गोबर से भरा पड़ा है। धर्मशाला-डाढ़ राजमार्ग से गुजरने वाले हर आदमी के जहन में इस पार्क की दुर्दशा पर अनदेखी का सवाल जरूर उठता होगा। कुछ लोगों का कहना है कि लाखों रुपये का प्रवेश द्वार तो पिछली पंचायत ने बनवा दिया। लेकिन वर्तमान पंचायत तारबंदी कराना भूल गई। इसी मैदान में मंदिर, लाखों रुपये निर्मित स्टेज खस्ताहाल होने से कोई मायने नहीं रह जाते। पंचायत प्रधान सुरेंद्र कुमार ने बताया मेला मैदान के सुंदरीकरण व मरम्मत कार्य के लिए प्रस्ताव पारित हुआ है। जल्द मेला मैदान का कायाकल्प होगा।

chat bot
आपका साथी