लंज में जल्द खोली जाएगी आइटीआइ : मनकोटिया

संवाद सूत्र, लंज : शाहपुर विधानसभा क्षेत्र की पंचायत डडोली के जुगाला गाव में पर्यटन विकास निगम के उप

By Edited By: Publish:Tue, 26 Jul 2016 10:25 PM (IST) Updated:Tue, 26 Jul 2016 10:25 PM (IST)
लंज में जल्द खोली जाएगी आइटीआइ : मनकोटिया

संवाद सूत्र, लंज : शाहपुर विधानसभा क्षेत्र की पंचायत डडोली के जुगाला गाव में पर्यटन विकास निगम के उपाध्यक्ष मेजर विजय सिंह मनकोटिया ने जनसमस्याएं सुनीं। उन्होंने कहा कि जल्द ही लंज में आइटीआइ खोली जाएगी, ताकि यहां के युवाओं को तकनीकी शिक्षा के लिए अधिक दूर न जाना पड़े। लंज में घोषित हो चुके अस्पताल की जल्द अधिसूचना करवाई जाएगी। मुख्यमंत्री ने स्वीकृति दे दी है। चंगर के हारचक्किया को सब-तहसील का दर्जा दिया गया है। इसके अलावा आइपीएच का उपमंडल कार्यालय, वन परिक्षेत्र कार्यालय, वन रेस्ट हाउस, अस्पताल, बिजली कार्यालय सहित कई स्कूलों का दर्जा बढ़ाया गया है। क्षेत्र के हर गाव को सड़क से जोड़ा गया है और जो गाव रह गए है उन्हें सड़क सुविधा प्रदान की जा रही है। लंज की तीनों पंचायतें अभी हाल ही में शाहपुर विधानसभा क्षेत्र से जोड़ी गई है। लंज में सरकारी कॉलेज खोल दिया गया है और जल्द ही सब-तहसील भी खोली जाएगी। प्रत्येक गाव को पानी, सड़क बिजली व शिक्षा की सुविधा से जोड़ा जा रहा है। इस दौरान जनता की माग पर एक माह के भीतर पानी, बिजली की सुचारू व्यवस्था करने के विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए। इस अवसर पर कै. कपूर सिंह, मास्टर गंधर्व सिंह, बीडीसी सदस्य राज कुमारी, चैन सिंह, राजेश कुमार, भीखम सिंह, आशीष पटियाल, छोटू राम व सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी