14वें वित्त आयोग की राशि रोकने पर जताया रोष

संवाद सहयोगी, देहरा : उपमंडल देहरा के तहत परागपुर विकास खंड के तहत आने वाली पंचायतों के प्रधानों की

By Edited By: Publish:Tue, 28 Jun 2016 09:33 PM (IST) Updated:Tue, 28 Jun 2016 09:33 PM (IST)
14वें वित्त आयोग की राशि रोकने पर जताया रोष

संवाद सहयोगी, देहरा : उपमंडल देहरा के तहत परागपुर विकास खंड के तहत आने वाली पंचायतों के प्रधानों की बैठक देहरा में हुई। इसमें प्रदेश सरकार द्वारा केंद्र की ओर से विकास कायरें के लिए पंचायतों को सीधे जारी की गई 14वें वित्त आयोग की धनराशि पर रोक लगाने पर रोष प्रकट किया गया। पंचायत प्रधानों और हार पंचायत प्रधान गुरचरण सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार ऐसे कदम उठा कर ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाले विकास कायरें में बाधा डाल रही है। दूसरी ओर चुने हुए प्रतिनिधियों पर कुठाराघात कर रही है। लोगों द्वारा नकारे गए नेताओं पर तो सरकार दिल खोल कर खर्च कर रही है, लेकिन चुने हुए प्रतिनिधियों का मानदेय बढ़ाने में सरकार संकोच कर रही है। बैठक के उपरात पंचायत प्रधानों ने तहसीलदार देहरा सुरजन सिंह के माध्यम से सरकार को ज्ञापन भेज कर माग की है कि उन्हें मिलने वाली धनराशि को तुरंत जारी किया जाए, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत के माध्यम से चल रहे विकास कायरें को समय पर पूरा किया जा सके। बैठक में रक्कड़ के रतन सिंह, पीरसलूही के वीरेंद्र कुमार, कौलापुर के वीरेंद्र ठाकुर, कूहना के राम पाल, सरड डोगरी के रूप कुमार, कलोहा के बलजीत सिंह, चपलाह के जयकरण, ढलियारा के जरनैल सिंह, बलियाणा के जसवंत सिंह, बढूंह की बीना शर्मा, मूहीं के सुरजीत सिंह, करोट के सुदर्शन सिंह, परागपुर की सुदेश कुमारी व धजाग पंचायत के शेर सिंह सहित अन्य प्रधान मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी