कर्मियों के हित में नहीं नई पेंशन स्कीम

जागरण संवाददाता, कांगड़ा : राष्ट्रीय पेंशन संघ ने प्रदेश सरकार से पुरानी पेंशन योजना को यथावत रखने

By Edited By: Publish:Sun, 26 Jun 2016 06:58 PM (IST) Updated:Sun, 26 Jun 2016 06:58 PM (IST)
कर्मियों के हित में नहीं नई पेंशन स्कीम

जागरण संवाददाता, कांगड़ा : राष्ट्रीय पेंशन संघ ने प्रदेश सरकार से पुरानी पेंशन योजना को यथावत रखने की मांग उठाई गई है। कांगड़ा में रविवार को संघ के प्रदेश अध्यक्ष नरेश ठाकुर की अध्यक्षता में हुई बैठक में कर्मचारियों की पेंशन के लिए सरकार की बनाई जा रही नीति पर चर्चा की गई। कहा गया कि नई पेंशन नीति कर्मचारियों के हित में नहीं है। यह पूरी तरह से दोषपूर्ण है, क्योंकि इसमें निवेश किया पैसा शेयर मार्केट पर निर्भर करता है। ऐसे में यह वर्ष 2003 के बाद आने वाले पेंशनर्स से अन्याय है।

बैठक में यह रहे मौजूद

बैठक में राज्य कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के अलावा संघ के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. संजीव गुलेरिया, महासचिव कैलाश नाथ शर्मा सहित कई अन्य सदस्य मौजूद रहे।

अनिरुद्ध बने संघ के जिला अध्यक्ष

इस अवसर संघ की जिला कांगड़ा की कार्यकारिणी का गठन भी किया गया। इसमें अनिरुद्ध गुलेरिया को प्रधान, सौरभ वैद्य को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, वीरेश भारती को सचिव, सुशील सहोत्र को कोषाध्यक्ष व अनूप कुमार को कानूनी सलाहकार बनाया गया।

chat bot
आपका साथी