गडकरी छह को रखेंगे मंडी-पठानकोट फोरलेन की आधारशिला

जागरण संवाददाता, नगरोटा बगवां : केंद्रीय भूतल एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी छह जून को पालमपुर के कृष

By Edited By: Publish:Fri, 27 May 2016 11:09 PM (IST) Updated:Fri, 27 May 2016 11:09 PM (IST)
गडकरी छह को रखेंगे मंडी-पठानकोट फोरलेन की आधारशिला

जागरण संवाददाता, नगरोटा बगवां : केंद्रीय भूतल एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी छह जून को पालमपुर के कृषि मैदान में सांसद शांता कुमार के साथ 4000 करोड़ की लागत से बनने वाले पठानकोट-मंडी फोरलेन नेशनल हाईवे की आधारशिला रखेंगे। दौरे के दौरान वह कई उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। प्रदेश भाजपा के मीडिया प्रवक्ता हिमांशू मिश्रा व जिला कांगड़ा भाजपा के अध्यक्ष संजय चौधरी ने नगरोटा बगवां में बताया कि गडकरी दो दिवसीय दौरे के दौरान बाथू पुल का उद्घाटन, मटौर पुल का शिलान्यास, मलां, भट्टू, पलम, परौर, अरला, ठाकुरद्वारा व बैजनाथ में रेलवे फाटकों के ऊपर बनने वाले ओवर ब्रिजों का भी शिलान्यास करेंगे तथा उसी दिन व्यय होने वाली राशि को जारी करेंगे। पालमपुर रैली के लिए जिले भर से करीब 10000 लोगों को ले जाने का लक्ष्य रखा गया है। इस अवसर पर विनय चौधरी, चौधरी रामचंद, मंगल चौधरी, कुलदीप कुमार, चंद्रभूषण नाग, बलराम पुरी, डॉ. संदीप शर्मा, खट्टा, अमित शर्मा व तृप्ता देवी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी