दिसंबर तक तैयार होगी बंदला की सड़क

जागरण संवाददाता, कांगड़ा : विधानसभा क्षेत्र की हरिजन बस्ती से बंदला गांव तक एक करोड़ पांच लाख रुपये से

By Edited By: Publish:Wed, 25 May 2016 10:36 PM (IST) Updated:Wed, 25 May 2016 10:36 PM (IST)
दिसंबर तक तैयार होगी बंदला की सड़क

जागरण संवाददाता, कांगड़ा : विधानसभा क्षेत्र की हरिजन बस्ती से बंदला गांव तक एक करोड़ पांच लाख रुपये से निर्माणाधीन सड़क का कार्य दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। यह जानकारी विधायक पवन काजल ने डाका प्लेरा के बंदला गांव में आपका विधायक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत दी। उन्होंने कहा कि सड़कों व पुलों के निर्माण पर 24 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। दौलतपुर से गन्ना खजूरना तक ग्रामीणों को सड़क सुविधा मिलेगी। सड़क के लिए साढ़े चार करोड़ रुपये मंजूर हुए हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि अगले शैक्षणिक सत्र से बंदला के हाई स्कूल को स्तरोन्नत कर सीनियर सेकेंडरी का दर्जा दिलाया जाएगा। तकीपुर में राजकीय डिग्री कॉलेज के भवन की टेंडर प्रक्रिया पूरी हो गई है। शीघ्र ही भवन निर्माण कार्य शुरू करवा दिया जाएगा। दौलतपुर में आइटीआइ के भवन का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। नए शैक्षणिक सत्र से आइटीआइ की कक्षाएं इस भवन में बैठेंगी। दौलतपुर से नंदरूल वाया हार जलाड़ी सड़क मार्ग के तहत बनेर खड्ड पर पुल के निर्माण को साढ़े चार करोड़ रुपये विधायक प्राथमिकता योजना के तहत मंजूर हुए हैं। पंचायत उपप्रधान बलवीर ¨सह ने गांव के हाई स्कूल को स्तरोन्नत करवाकर सीनियर सेकेंडरी स्कूल बनाने की मांग रखी। महिला मंडल प्रधान रेखा कुमारी ने हरिजन बस्ती से बंदला तक सड़क का निर्माण कार्य तेजी से करवाने को कहा। इस मौके पर अनूप ¨सह, विजय चौधरी, राजीव रंजू, हंसराज, नीनू, अनीता कुमारी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी