बाली ने सम्मानित किए मेधावी

जागरण संवाददाता, नगरोटा बगवां : राजकीय महाविद्यालय नगरोटा बगवां में शनिवार को वार्षिक पारितोषिक वितर

By Edited By: Publish:Sat, 30 Apr 2016 08:17 PM (IST) Updated:Sat, 30 Apr 2016 08:17 PM (IST)
बाली ने सम्मानित किए मेधावी

जागरण संवाददाता, नगरोटा बगवां : राजकीय महाविद्यालय नगरोटा बगवां में शनिवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि परिवहन, खाद्य आपूर्ति एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री जीएस बाली ने मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया।

कॉलेज के प्रिंसिपल एसएस गिल ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी व मुख्यअतिथि को सम्मानित किया। इस दौरान बाली ने कहा कि विद्यार्थियों को बस स्टैंड परिसर में बसपास बनाने की सुविधा दी जाएगी। उन्होंने ऐच्छिक निधि से 21 हजार रुपये देने की घोषणा भी की। इस अवसर पर राजीव गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. राकेश सहगल, मनोज मैहता, मान सिंह, अजय वर्मा, राकेश नागपाल व रोशन खन्ना मुख्य रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि कॉलेज ग्राउंड में राजनीतिक युग की सबसे बड़ी रैली का आयोजन शीघ्र किया जाएगा। इस मौके पर ग्राम पंचायत कोठियां निवासी निखिल ने बाली को हिमाचल गौरव का खिताब देते हुए हाथ से बनाई गई पेंटिंग भेंट की। पेंटिंग भेंट करने पर हॉल तालियों से गूंज उठा।

chat bot
आपका साथी