आरसीसी रोड तोड़ किया जाएगा नाली का निर्माण

संवाद सहयोगी, कागड़ा : कागड़ा के पुराने बस अड्डे पर रुके गंदे पानी की निकासी के लिए अब लोक निर्माण विभ

By Edited By: Publish:Tue, 09 Feb 2016 11:33 PM (IST) Updated:Tue, 09 Feb 2016 11:33 PM (IST)
आरसीसी रोड तोड़ किया जाएगा नाली का निर्माण

संवाद सहयोगी, कागड़ा : कागड़ा के पुराने बस अड्डे पर रुके गंदे पानी की निकासी के लिए अब लोक निर्माण विभाग कागड़ा व नगर परिषद कागड़ा ने कमान संभाल ली है। दोनों ही विभाग मिल कर पानी की निकासी को विभिन्न नालियों में बांटने में लग गए हैं। कॉलेज रोड जो कि नगर परिषद के अंतर्गत आता है तथा वहा का पानी पुराने बस अड्डे को ही आता है जिसके लिए अब कॉलेज रोड पर बनी आरसीसी रोड को तोड़कर वहा नाली का निर्माण किया जाएगा ताकि वहा का पानी जयंती रोड की तरफ जाने वाले नाले में डाल दिया जाएगा। इसी प्रकार नगर परिषद मैदान के पानी के लिए भी नप ने स्टेज की तरफ नाली के निर्माण कार्य चला हुआ है तथा तहसील चौक से पुराना बस अड़े की तरफ को आने वाले पानी को शौचालय के निकट बने नाले में डाल दिया जाएगा। इसी प्रकार दोनों ही विभाग बस अड्डे की तरफ आने वाले पानी को कम करने का प्रयास कर रहें हैं। लोगों का मनाना है कि इसी प्रकार विभाग के ढुलमुल रवैये से उन्हें रात को सोना भी दूभर हो गया है। वहीं उनकी कई दिनों से रोजी रोटी के भी लाले पड़े हैं।

chat bot
आपका साथी