बलधर ने जीती क्रिकेट ट्रॉफी

नगरोटा बगवां : युवा क्लब 53 मील द्वारा आयोजित वार्षिक क्रिकेट ट्रॉफी के मंगलवार को खेले गए फाइनल मैच

By Edited By: Publish:Tue, 09 Feb 2016 11:29 PM (IST) Updated:Tue, 09 Feb 2016 11:29 PM (IST)
बलधर ने जीती क्रिकेट ट्रॉफी

नगरोटा बगवां : युवा क्लब 53 मील द्वारा आयोजित वार्षिक क्रिकेट ट्रॉफी के मंगलवार को खेले गए फाइनल मैच में बलधर इलेवन ने सदरपुर क्रिकेट क्लब को हराकर ट्राफी अपने नाम की। मैच में सदरपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 82 रन बनाए जबकि बलधर इलेवन ने यह लक्ष्य मात्र 12 ओवर में पांच विकेट खोकर पूरा कर लिया। बलधर इलेवन के दीपक को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। इस क्रिकेट प्रतियोगिता में जिला भर की 45 टीमों ने भाग लिया। आयोजन समिति के सदस्य विजय कुमार व राजू ने विजेता टीम को 5100 रुपये तथा ट्राफी तथा उपविजेता टीम को 3100 रुपये तथा ट्राफी भेंट की।

chat bot
आपका साथी