स्वतंत्रता दिवस पर पालमपुर और धर्मशाला में कार्यक्रम करेगी सेना

संवाद सहयोगी, पालमपुर :सेना के होल्टा शिविर की ओर से स्वतंत्रता दिवस पर पालमपुर, धर्मशाला और डलहौ

By Edited By: Publish:Sun, 02 Aug 2015 01:00 AM (IST) Updated:Sun, 02 Aug 2015 01:00 AM (IST)
स्वतंत्रता दिवस पर पालमपुर और धर्मशाला में कार्यक्रम करेगी सेना

संवाद सहयोगी, पालमपुर :सेना के होल्टा शिविर की ओर से स्वतंत्रता दिवस पर पालमपुर, धर्मशाला और डलहौजी में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। आयोजन को लेकर सेना प्रशासन की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इस बार आयोजन का मुख्य उदेश्य देश में अब तक हुए सभी युद्धों में भारतीय सेना की कुर्बानियों के प्रति लोगों को विशेषकर युवाओं को जागरूक करना रहेगा। लेफ्टिनेंट कर्नल हरीश कौशल ने बताया कि स्वतंत्र भारत विशेषकर हिमाचल के वीर सपूतों की ओर से विभिन्न युद्धों में दिखाए गए कौशल व प्रतिभा को भी कार्यक्रम के दौरान प्रदर्शित करने के लिए विशेष प्रावधान किया जाएगा। इसके साथ ही नौजवानों को भारतीय सेना के प्रति प्रेरित करने के लिए धर्मशाला में हथियारों की एक विशेष प्रदर्शनी लगाई जाएगी। सेवानिवृत्त सैनिकों, उनके परिवारों व युद्ध विधवाओं को आयोजन तक पंहुचाने के लिए भी एक विशेष अभियान शुरू किया जा रहा है, ताकि कार्यक्रम में उनकी सहभागिता सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर पालमपुर, धर्मशाला और डलहौजी में बैंड प्रदर्शन के अतिरिक्त भव्य परेड का भी आयोजन किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी