बस में आग लगने से अफरातफरी

जय¨सहपुर/लंबागांव : जय¨सहपुर बस स्टैंड में मंगलवार को चलती बस में आग लगने से अफरातफरी का माहौल हो गय

By Edited By: Publish:Tue, 28 Jul 2015 11:18 PM (IST) Updated:Tue, 28 Jul 2015 11:18 PM (IST)
बस में आग लगने से अफरातफरी

जय¨सहपुर/लंबागांव : जय¨सहपुर बस स्टैंड में मंगलवार को चलती बस में आग लगने से अफरातफरी का माहौल हो गया। सुजानपुर से जय¨सहपुर रूट पर चलने वाली निजी बस 11 बजे जय¨सहपुर पहुंची। यात्रियों को उतारने के बाद चालक ने जैसे ही बस काउंटर पर लगाने के लिए आगे बढ़ाई तो पिछले दोनों टायरों में आग लग गई। इस देखकर बस स्टैंड पर खड़े लोगों में अफरातफरी मच गई। उन्होंने तुरंत चालक को इस बारे सूचित किया और वह तुरंत गाड़ी से नीचे उतर आया। इसके बाद लोगों ने आग पर काबू पाने के लिए टायरों पर पानी फेंका और जल्द ही सफलता हासिल कर ली।

chat bot
आपका साथी