अंद्रेटा में चार दिन बाद सुचारू हुई विद्युत आपूर्ति

संवाद सहयोगी, पंचरुखी : रविवार को आए तूफान के कारण अंद्रेटा गांव में गुल हुई बिजली को विद्युत विभाग

By Edited By: Publish:Thu, 28 May 2015 12:21 AM (IST) Updated:Thu, 28 May 2015 12:21 AM (IST)
अंद्रेटा में चार दिन बाद सुचारू हुई विद्युत आपूर्ति

संवाद सहयोगी, पंचरुखी : रविवार को आए तूफान के कारण अंद्रेटा गांव में गुल हुई बिजली को विद्युत विभाग ने बुधवार को बहाल कर दिया। इससे लोगों ने राहत की सांस ली है। चार दिन से बिजली न होने के कारण गांव में पेयजल आपूर्ति भी ठप पड़ी थी। सरदार सोभा ¨सह आर्ट गैलरी, आयरिश नाटककार नौरा रिचर्ड व शहीद कर्मचंद कटोच की कर्मस्थली सहित इलाके के कई गांवों में बिजली गुल रही। इससे मोबाइल टावर सहित लघु उद्योग चलाने वाले लोगों के साथ दुकानदारों को भी परेशान होना पड़ा।

सहायक अभियंता कुलवीर ¨सह ने बताया कि तूफान के कारण पेड़ गिरने से विद्युत व्यवस्था प्रभावित हुई थी, जिसे दुरुस्त कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी