शहीद विजेंद्र सिंह को दी श्रद्धांजलि

संवाद सहयोगी, देहरा : निकटवर्ती पंचायत नौशहरा के गांव नंडलू के कारगिल शहीद विजेंद्र सिंह की पुण्यतिथ

By Edited By: Publish:Thu, 28 May 2015 12:08 AM (IST) Updated:Thu, 28 May 2015 12:08 AM (IST)
शहीद विजेंद्र सिंह को दी श्रद्धांजलि

संवाद सहयोगी, देहरा : निकटवर्ती पंचायत नौशहरा के गांव नंडलू के कारगिल शहीद विजेंद्र सिंह की पुण्यतिथि पर उनके पैतृक गांव की शहीद विजेंद्र सिंह प्राथमिक पाठशाला नंडलू में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें शहीद विजेंद्र सिंह की प्रतिमा पर नौशहरा पंचायत के उपप्रधान सूबेदार सूरम सिंह, पूर्व प्रधान अवतार सिंह गुलेरिया, प्रदेश कांग्रेस प्रचार-प्रसार समिति सदस्य संदीप झांसू, स्कूल के अध्यापकों और बच्चों सहित गांववासियों ने श्रद्धांजलि दी। संदीप झांसू ने कहा कि आप्रेशन विजय के दौरान कारगिल में प्रदेश का प्रथम शहीद होने का गौरव प्राप्त करके शहीद विजेंद्र सिंह ने नौशहरा पंचायत, अपने गांव नंडलू, माता-पिता एवं प्रदेश के साथ देश का नाम रोशन किया है। शहीद विजेंद्र सिंह आप्रेशन विजय के दौरान कारगिल के द्रास सेक्टर में दुश्मनों से लोहा लेते हुए 27 मई को शहीद हो गए थे।

chat bot
आपका साथी