भाषण प्रतियोगिता में प्रांजल प्रथम व अनुष्का द्वितीय

ज्वालामुखी : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ज्वालामुखी में शुक्रवार को जैव विविधता दिवस मनाया गया। इ

By Edited By: Publish:Sat, 23 May 2015 12:19 AM (IST) Updated:Sat, 23 May 2015 12:19 AM (IST)
भाषण प्रतियोगिता में प्रांजल प्रथम व अनुष्का द्वितीय

ज्वालामुखी : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ज्वालामुखी में शुक्रवार को जैव विविधता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों में भाषण, नारा लेखन व पोस्टर मे¨कग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भाषण प्रतियोगिता में प्रांजल शर्मा प्रथम, अनुष्का शर्मा द्वितीय स्थान पर रहे। नारा लेखन में दिव्या धीमान, ज्योतिका शर्मा व विशाल चौधरी ने क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया। इसी तरह से पोस्टर मे¨कग में राशि शर्मा, रजनी व श्याम सुंदर क्रमश: पहले तीन स्थानों पर रहे। इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य बीएस अटवाल, इफको कल्ब प्रभारी वंदना मनकोटिया, विज्ञान प्रभारी हरीश चौधरी ने भी जैव विविधता दिवस का महत्व व उसके मनाने का उद्देश्य के बारे में बताया।

chat bot
आपका साथी