अस्पताल को यात्री निवास में स्थानांतरित करने का विरोध

संवाद सहयोगी, ज्वालामुखी : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से शनिवार को पूर्व मंत्री एवं भाजपा

By Edited By: Publish:Sun, 03 May 2015 12:19 AM (IST) Updated:Sun, 03 May 2015 12:19 AM (IST)
अस्पताल को यात्री निवास में 
स्थानांतरित करने का विरोध

संवाद सहयोगी, ज्वालामुखी : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से शनिवार को पूर्व मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता रमेश धवाला ने मंदिर कक्ष में मुलाकात की। धवाला ने तीन करोड़ रुपये की लागत से बने अस्पताल के भवन को दरकिनार करके स्थानीय विधायक द्वारा मंदिर न्यास के यात्री निवास में स्थानांतरित करने के मामले को उनके समक्ष रखा। उन्होंने बताया कि पुराने अस्पताल में तीन करोड़ से अधिक की लागत से अस्पताल भवन बनाया है, जिसमें चिकित्सकों की ओपीडी से लेकर अन्य मूलभूत सुविधाओं को ध्यान में रखा गया है। लोगों को अस्पताल पहुंचने और दुकान आदि की सुविधा न होने के कारण परेशान होना पड़ता है। उन्होंने नड्डा से प्रदेश सरकार को इस मामले में हस्तक्षेप करने के निर्देश देने का आग्रह किया। नड्डा ने धवाला को आश्वासन दिया कि वह मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से इस मामले में बातचीत करेंगे। इस मौके पर ज्वालामुखी भाजपा अध्यक्ष चमन पुंडीर भी उनके साथ थे।

chat bot
आपका साथी