वाल्मीकि समुदाय के 35 घर अपंजीकृत

संवाद सहयोगी, धर्मशाला : वाल्मिकी समुदाय से संबंध रखने वाले धर्मशाला के 35 घर अभी तक पंजीकृत ही नहीं

By Edited By: Publish:Mon, 02 Mar 2015 12:21 AM (IST) Updated:Mon, 02 Mar 2015 03:59 AM (IST)
वाल्मीकि समुदाय के 35 घर अपंजीकृत

संवाद सहयोगी, धर्मशाला : वाल्मिकी समुदाय से संबंध रखने वाले धर्मशाला के 35 घर अभी तक पंजीकृत ही नहीं किए गए हैं। इस कारण इन घरों में रहने वाले लोगों को अपना एक प्रमाण पत्र बनाने के लिए भी सामान्य विधि से अधिक कई औपचारिकताएं पूरी करनी पड़ रही हैं। आलम यह है कि उक्त घरों में रहने वाले लोग धर्मशाला में लगभग पिछले 40 वषरें से रह रहे हैं और उन्होंने अपने मकान भी बना लिए हैं। लेकिन अभी तक प्रशासन के पास घरों को पंजीकरण नहीं हो पाया है। वल्मिकी सभा धर्मशाला के अध्यक्ष दीपक लोहारवी ने बताया कि धर्मशाला क्षेत्र के लोगों के घरों को पंजीकरण करने के लिए उन्होंने प्रशासन सहित शहरी विकास एवं नगर नियोजन मंत्री सुधीर शर्मा से भी मुलाकात की है और उन्होंने सभा की मांग पर आश्वासन भी दिया है। लेकिन घरों का पंजीकरण न होने की समस्या धर्मशाला ही नहीं पूरे प्रदेश में हैं। इस मौके पर सभा के महासचिव सजीव कुमार, महिला मंडल प्रधान रेखा देवी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सदस्य ज्योति जसवाल, सचिव संजीव कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद कुमार व उप-प्रधान राकेश भारती भी उपस्थित रहे।

------------

अंतिम सप्ताह में होगा राज्यस्तरीय सम्मेलन

मार्च के अंतिम सप्ताह में धर्मशाला में सभा का राज्यस्तरीय महासम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इसकी अध्यक्षता मंत्री सुधीर शर्मा करेंगे। इसमें मंत्री का भव्य स्वागत किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी