मजदूरों का पंजीकरण न करवाया तो होगी कार्रवाई : डीएसपी

जागरण संवाददाता, नगरोटा बगवां : नगरोटा बगवां में शनिवार को पुलिस विभाग की ओर से आयोजित बैठक में डीएस

By Edited By: Publish:Sat, 31 Jan 2015 10:50 PM (IST) Updated:Sun, 01 Feb 2015 03:19 AM (IST)
मजदूरों का पंजीकरण न करवाया तो होगी कार्रवाई : डीएसपी

जागरण संवाददाता, नगरोटा बगवां : नगरोटा बगवां में शनिवार को पुलिस विभाग की ओर से आयोजित बैठक में डीएसपी कांगड़ा अशोक वर्मा ने कहा कि दूसरे राज्यों से आकर घरों का कार्य करने वाले ठेकेदारों व मजदूरों ने पंजीकरण नहीं करवाया तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने पंचायत प्रधानों, पार्षदों व सड़क सुरक्षा समिति के सदस्यों का आह्वान किया कि ऐसे लोगों के पहचान पत्रों की बारीकी से जांच पड़ताल करें। पहली फरवरी से पुलिस विभाग की ओर से विशेष अभियान शुरू किया जाएगा। सभी जनप्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्र में इस बात को सुनिश्चित करें व लोगों को जागरूक करने में भी अहम भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि एटीएम में लूटपाट व अन्य घटनाओं के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है।जो व्यक्ति गांव व शहर में फेरी लगाकर सामान बेचते हैं तथा उनके पास पुलिस थाने से जारी पहचान पत्र नहीं है तो उसकी सूचना पुलिस विभाग को दें। जो दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों को मकान किराये पर उपलब्ध करवा रहे हैं, के नाम पुलिस थाने में दर्ज करवाएं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में नशे का व्यापार करने वालों की सूचना देने वालों का नाम गुप्त रखा जायेगा। इस मौके पर पंचायत कीरचंबा के प्रधान अजय वालिया, हटवास के प्रधान प्रेम राणा, चाहड़ी के प्रधान कुलदीप चंद, नगर परिषद पार्षद दीपक मल ठाकुर, प्रेम चौधरी, धीरज भटनागर, राकेश नागपाल, पूजन भंडारी, सोनू कटोच व टेक चंद मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी