संशोधित आंसर-की वेबसाइट पर डालने की मांग

संवाद सूत्र, ढलियारा : बेरोजगार शिक्षक संघ (टीजीटी नॉन मेडिकल) ने स्कूल शिक्षा बोर्ड से हाल ही में आ

By Edited By: Publish:Sat, 31 Jan 2015 12:09 AM (IST) Updated:Sat, 31 Jan 2015 12:09 AM (IST)
संशोधित आंसर-की वेबसाइट पर डालने की मांग

संवाद सूत्र, ढलियारा : बेरोजगार शिक्षक संघ (टीजीटी नॉन मेडिकल) ने स्कूल शिक्षा बोर्ड से हाल ही में आयोजित टेट की संशोधित आंसर-की को पुन: बेवसाइट पर डालने की मांग की है। संघ के प्रधान बलदेव सिंह सहित ललित कुमार, अमेश कुमार, अंकुश सूद, अनिल कुमार, विनीत कुमार, सीमा देवी और राजेश कुमार के मुताबिक टीजीटी (नॉन मेडिकल) टेट में करीब 11 प्रश्नों के उत्तर गलत थे। यह सभी बी सीरीज के है। इस पर बोर्ड परीक्षार्थियों को चार अंक ही ग्रेस के दे रहा है, जबकि उन्होंने 11 प्रश्नों के उत्तर गलत होने की जानकारी बोर्ड को लिखित में दी है। यह जानकारी भी नहीं दी जा रही है कि यह कृपांक किन-किन प्रश्नों के दिए जा रहे है। इसलिए इन्होंने बोर्ड से संशोधित आंसर-की को बेवसाइट पर अपलोड करने की मांग की है। यदि बोर्ड ने पारदर्शिता न बरती तो संघ को न्यायालय के द्वार खटखटाने को मजबूर होना पड़ेगा।

chat bot
आपका साथी