प्राथमिकता से निपटाए जाएं जनहित कार्य : काजल

जागरण संवाददाता, कांगड़ा : जनहित के कामों को प्राथिमकता के आधार निपटाना आवश्यक है। जनहित के कार्यो मे

By Edited By: Publish:Wed, 26 Nov 2014 01:46 AM (IST) Updated:Wed, 26 Nov 2014 01:46 AM (IST)
प्राथमिकता से निपटाए जाएं जनहित कार्य : काजल

जागरण संवाददाता, कांगड़ा : जनहित के कामों को प्राथिमकता के आधार निपटाना आवश्यक है। जनहित के कार्यो में यदि देरी होगी, तो विकास पर इसका प्रभाव पड़ेगा। विधानसभा क्षेत्र में कुछ नए पुल प्रस्तावित हैं, और पुलों का काम भी एक तय समय के अंदर पूरा किया जाएगा। विधायक पवन काजल मंगलवार को लोनिवि अधिकारियों के साथ आयोजित समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विस क्षेत्र के कुल्थी-बलोल में दो करोड़ रुपये की लागत से नया पुल बनेगा। यह पुल दो वर्ष में जनता की सेवा में समर्पित कर दिया जाएगा। कोहाला पुल, खरट से हार जलाड़ी को जोड़ने वाले पुल व स्कोट भाटी में रेलवे ट्रैक पर बनने वाले पुलों की डीपीआर भी तैयार करवाई जा रही है, ताकि इनका कार्य शीघ्र शुरू हो सके। बैठक में अगले वर्ष होने वाले विकास कार्यो सहित अन्य योजनाओं पर भी चर्चा अधिकारियों के साथ की गई। इसके अलावा अधिकारियों को विस क्षेत्र में सड़कों के उचित रख-रखाव को के भी निर्देश दिए गए। बैठक में लोनिवि के अधीक्षण अभियंता जीआर शासन, अधिशासी अभियंता मंडल कांगड़ा एसपी जगोता, सहायक अभियंता कांगड़ा हेमराज कपूर, सहायक अभियंता लंज अश्वनी शर्मा मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी