खुदरो दरख्तान का मलिकाना हक दिलाए सरकार : एसएस सिपहिया

जागरण प्रतिनिधि, देहरा : किसान सभा जगाीर डाडासीबा की बैठक अध्यक्ष एसएस सिपहिया की अध्यक्षता में हुई।

By Edited By: Publish:Mon, 24 Nov 2014 10:54 PM (IST) Updated:Mon, 24 Nov 2014 10:54 PM (IST)
खुदरो दरख्तान का मलिकाना हक दिलाए सरकार : एसएस सिपहिया

जागरण प्रतिनिधि, देहरा : किसान सभा जगाीर डाडासीबा की बैठक अध्यक्ष एसएस सिपहिया की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान किसानों को बंदरों के कारण फसलों को होने वाले नुकसान के बारे में चर्चा हुई। डाडासीबा क्षेत्र में बढ़ती हुई बंदरों की संख्या पर चिंता प्रकट करते हुए किसानों ने इसकी रोकथाम के लिए सरकार से विशेष प्रयत्न करके राहत दिलवाने की मांग की है। किसानों ने खुदरो दरख्तान पर मलिकाना हक न मिल पाने पर चिंता प्रकट की है। सभा के अध्यक्ष एसएस सिपहिया ने बताया कि खुदरो दरख्तान के मालिकाना हक किसानों को देने की घोषणा बार-बार सरकारें करती हैं, परंतु इस पर आज तक कोई खास काम नहीं हो पाया है। उन्होंने सरकार से मांग की कि रियासत डाडासीबा के खुदरो दरख्तान पर किसानों को मालिकाना हक दिलवाकर सरकार उन्हें शीघ्र राहत पहुंचाए। किसानों की इस मांग के संबंध में किसानसभा जागीर का प्रतिनिधिमंडल शीघ्र ही मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से मुलाकात करेगा।

chat bot
आपका साथी