तीन साल में नहीं डाली छत

संवाद सूत्र, जयसिंहपुर : कंवर दुर्गा चंद मेमोरियल राजकीय डिग्री कॉलेज जयसिंहपुर के भवन निर्माण की कछ

By Edited By: Publish:Mon, 20 Oct 2014 01:11 AM (IST) Updated:Mon, 20 Oct 2014 01:11 AM (IST)
तीन साल में नहीं डाली छत

संवाद सूत्र, जयसिंहपुर : कंवर दुर्गा चंद मेमोरियल राजकीय डिग्री कॉलेज जयसिंहपुर के भवन निर्माण की कछुआ चाल से विद्यार्थियों सहित स्टॉफ को समस्याओं को सामना करना पड़ रहा है। 2007 से संचालित इस कॉलेज की घोषणा मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने की थी तथा पुराने स्कूल भवन में कक्षाओं को शुरू कर दिया गया था। तीन साल तक पुराने भवन में कक्षाओं के संचालन पर सरकार ने पांच करोड़ की राशि स्वीकृत कर नए भवन का निर्माण की घोषणा की, मगर कांग्रेस सरकार के गिरते ही इसका निर्माण ठंडे बस्ते में पड़ गया। नई सरकार पर जनता के दवाब के कारण तत्कालीन मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने दिसंबर 2010 को नए भवन का शिलान्यास किया तथा 15 नवंबर 2011 से भवन का निर्माण आरंभ करवाया, लेकिन अभी तक भवन निर्माण पूरा नहीं हो पाया है।

तीन वर्ष बाद भी संबंधित ठेकेदार इमारत में टीन नहीं डाल सका है तथा बरसात में एंगल भी जंग खा चुके हैं। इससे इसकी गुणवत्ता पर भी सवाल उठने आरंभ हो गए हैं। सरकार की ओर से इस भवन को पूरा करने के लिए 14 अप्रैल 2013 तक का समय दिया था, लेकिन जिस गति से निर्माण हो रहा है अभी इसे पूरा होने के लिए एक साल का इंतजार करना पड़ सकता है।

विद्यार्थियों की संख्या बढ़ने से पुराने भवन में कमरों की संख्या एवं आकार छोटा पड़ रहा है। वहीं स्टॉफ को भी पढ़ाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

ठेकेदार को दिया है नोटिस : एसडीओ

भवन का निर्माण कर रहे ठेकेदार को कार्य शीघ्र समाप्त करने का नोटिस दिया गया है। यदि कार्य शीघ्र नहीं होगा तो ठेकेदार को पेनेल्टी लगाई जाएगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि कुछ माह में भवन तैयार हो जाएगा तथा अगले सत्र से यहां कक्षाओं का संचालन किया जाएगा।

-देवराज शर्मा, एसडीओ, लोक निर्माण विभाग।

chat bot
आपका साथी