सफाई कर्मचारी यूनियन ने वेतन के लिए लगाई गुहार

By Edited By: Publish:Tue, 02 Sep 2014 01:07 AM (IST) Updated:Tue, 02 Sep 2014 01:07 AM (IST)
सफाई कर्मचारी यूनियन ने वेतन के लिए लगाई गुहार

बैजनाथ : सफाई कर्मचारी यूनियन सीटू ब्रांच राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय की बैठक सीटू के जिला अध्यक्ष रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में हुई। यूनियन की प्रधान सुमना देवी ने बताया कि अभी तक 150 रुपये की दर से ही वेतन मिल रहा है जबकि अप्रैल में यह वेतन बढ़कर 170 हो गया था। पिछले दो माह से वेतन नहीं मिला, जिस कारण उन्हें परिवार का खर्चा चलाना मुश्किल हो गया है। उन्होंने बताया कि चौधरी श्रवण कुमार कृषि विश्वविद्यालय में न्यूनतम वेतन लागू करवाने के लिए लड़ाई चल रही है। प्रदेश में गरीब मजदूरों का शोषण हो रहा है। यूनियन द्वारा प्रिंसिपल तथा ठेकेदार को पत्र के माध्यम से सात दिन के अंदर दो माह के वेतन का भुगतान करने के लिए कहा गया अगर आंठवे दिन भुगतान नहीं हुआ तो कर्मचारी हड़ताल पर चले जाएंगे।

chat bot
आपका साथी