सायरन बजाकर बाण गंगा तट से हटाए लोग

By Edited By: Publish:Tue, 02 Sep 2014 01:07 AM (IST) Updated:Tue, 02 Sep 2014 01:07 AM (IST)
सायरन बजाकर बाण गंगा तट से हटाए लोग

संवाद सहयोगी, योल : श्री चामुंडा नंदिकेश्वर धाम स्थित बाण गंगा में पाबंदी के बाद भी लोगों का जमघट लगा रहता है। शनिवार सायं सायरन बजा कर सैकड़ों लोगों को बाण गंगा तट से हटाना पड़ा। पावर प्रोजेक्ट द्वारा पानी छोड़ने की सूचना पर समूचा मंदिर प्रशासन तुरंत हरकत में आया और सायरन बता तट पर जाकर लोगों को हटाया। बरसात से पूर्व ही मंदिर प्रशासन ने बाण गंगा तट पर जगह-जगह चेतावनी बोर्ड स्थापित कर दिए हैं ताकि अचानक जलस्तर बढ़ने की स्थिति में कोई हादसा न हो। अकसर इन दिनों क्षेत्र में पहले भी कई घटनाएं हो चुकी है। हालांकि इसके मंदिर प्रशासन ने झील किनारे रेलिंग लगा दी है। इस सब के बावजूद मंदिर आने वाले श्रद्धालु बाण गंगा में उतर जाते हैं। मंदिर अधिकारी ग्रिजेश चौहान ने बताया कि शनिवार शाम बाण गंगा तट पर करीब डेढ़ हजार लोग थे। पावर प्रोजेक्ट का पानी छोड़ने की सूचना से तुरंत सायरन बजाया गया और मौके पर प्रशासन में कर्मियों ने लोगों का तट से हटाया। उन्होंने बताया कि पाबंदी के बाद भी यदि कोई इस संबंध में कोताही करता है तो कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी