केंद्र से विद्युत प्रोजेक्टों की समस्याएं उठाएंगे शांता

By Edited By: Publish:Mon, 25 Aug 2014 08:11 PM (IST) Updated:Mon, 25 Aug 2014 08:11 PM (IST)
केंद्र से विद्युत प्रोजेक्टों की समस्याएं उठाएंगे शांता

जागरण संवाददाता, पालमपुर : प्रदेश की जल विद्युत परियोजना प्रबंधन की समस्याओं के समाधान के लिए सांसद शांता कुमार ने एक कदम आगे बढ़ाया है। वह इन समस्याओं को दो केंद्रीय मंत्रियों से उठाएंगे और इस बाबत बैठक दिल्ली में तीन सितंबर को होगी।

उन्होंने प्रदेश सरकार को विद्युत विभाग के प्रमुख अधिकारियों को भी बैठक में भेजने के लिए आग्रह किया है और साथ ही प्रदेश के चारों सांसदों को भी भाग लेने के लिए न्योता दिया है। शांता कुमार ने कहा, प्रदेश में 400 जल विद्युत परियोजनाएं हैं। परियोजनाओं को चलाने वालों का प्रतिनिधिमंडल उन्हें मिला था और समस्याओं को केंद्र सरकार से हल करवाने का आग्रह किया था। बकौल शांता कुमार, पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावडेकर और बिजली मंत्री पीयूष गोयल से बातचीत कर एक संयुक्त बैठक का समय लिया है और यह तीन सितंबर को होगी। पन विद्युत परियोजनाओं का 20 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल बैठक में भाग लेगा। उन्होंने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से आग्रह किया है कि वे बैठक में बिजली विभाग के प्रमुख अधिकारियों को भी भेजें।

chat bot
आपका साथी