कृषक मित्रों के लिए नीति बनाए सरकार : बलवीर

By Edited By: Publish:Mon, 25 Aug 2014 03:33 AM (IST) Updated:Sun, 24 Aug 2014 11:08 PM (IST)
कृषक मित्रों के लिए नीति बनाए सरकार : बलवीर

जागरण संवाददाता, कांगड़ा : कृषक मित्र संघ कांगड़ा की बैठक रविवार को कछियारी में उपप्रधान बलवीर सिंह की अध्यक्षता में हुई। उन्होंने कहा कि कई बार सरकार को समस्याओं से अवगत करवाया गया लेकिन उनका कोई हल नहीं निकाला। खंड विकास कार्यालय के माध्यम से कृषक मित्रों की नियुक्ति वर्ष 2010 में हुई थी। सरकार के निर्देशानुसार उन्हें गांव के किसानों को कृषि संबंधी योजनाएं व अन्य जानकारियां देने के लिए रखा गया था। वह अपने काम को बखूबी अंजाम भी दे रहे हैं लेकिन तब से लेकर अब तक उन्हें न तो वेतन दिया गया है और न ही उनके लिए कोई ठोस नीति का निर्धारण किया गया है। किसानों को विभिन्न जानकारियां देने के लिए उन्हें पूरी पंचायत का दौरा करना पड़ता है तो विभाग से यह जानकारियां लेने के लिए कार्यालय में भी जाना पड़ता है। इस काम में उनका काफी पैसा भी खर्च होता है लेकिन इसके एवज में उन्हें कुछ भी नहीं दिया जाता है। इस समय ब्लॉक कांगड़ा की सभी पंचायतों में एक-एक कृषक मित्र तैनात हैं। उन्होने बताया कि बैठक में एक प्रस्ताव पारित करके मुख्यमंत्री से मांग की जाएगी कि उनका वेतनमान निर्धारित किया जाए और उनके लिए कोई ठोस नीति भी निर्धारित की जाए। इस अवसर पर दीप कुमार, बलवीर कुमार, विनोद कुमार, होशियार सिंह, राजीव कुमार, सुखविंद्र सिंह, संजय कुमार, सुखदेव सिंह, संजू गुलेरिया आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी