पानी को तरसे लंलेहड़ के बाशिंदे

By Edited By: Publish:Wed, 16 Jul 2014 01:13 AM (IST) Updated:Wed, 16 Jul 2014 01:13 AM (IST)
पानी को तरसे लंलेहड़ के बाशिंदे

पंचरुखी : लंलेहड़ गांव के लोगों को पेयजल किल्लत से जूझना पड़ रहा है। लंलेहड़ के बाशिंदों को मौल खड्ड की उठाऊ पेयजल योजना का पानी प्राप्त होता है, लेकिन पिछले 15 दिनों से उक्त योजना के टैंक का पानी नहीं मिल रहा है व ग्रामीण पानी के लिए परेशान हैं। लंलेहड़ पंचायत प्रधान पवना देवी ने बताया कि समस्या का हल नहीं हो पाया है। वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि यदि समस्या का जल्द समाधान नहीं हुआ तो वे आइपीएच कार्यालय का घेराव करेंगे।

chat bot
आपका साथी