नूरपुर में 160 लोगों ने किया रक्तदान

By Edited By: Publish:Tue, 15 Jul 2014 01:08 AM (IST) Updated:Tue, 15 Jul 2014 01:08 AM (IST)
नूरपुर में 160 लोगों ने किया रक्तदान

संवाद सहयोगी, नूरपुर : नूरपुर क्षेत्र की समाजसेवी संस्था क्रिसेंट ने बृजराज क्लब नूरपुर के सौजन्य से स्थानीय अस्पताल में स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एसडीएम अश्वनी सूद ने शिरकत की, जबकि डीएसपी मनोज जोशी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस मौके पर क्षेत्र के 160 लोगों ने स्वेच्छिक रुप से रक्तदान किया। शिविर में करीब 11 महिलाओं ने रक्तदान किया।

एसडीएम अश्वनी सूद ने नूरपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन करने पर समाजसेवी संस्था क्रिसेंट व बृजराज क्लब का आभार जताया। उन्होंने कहा कि रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं है अत: लोगों को नियमित रुप से रक्तदान करना चाहिए। डीएसपी मनोज जोशी ने भी रक्तदान शिविर के आयोजन की सराहना की। क्रिसेंट के चेयरमैन मनोज पठानिया ने कहा कि संस्था शीघ्र ही नूरपुर क्षेत्र की हर पंचायत में ब्लड ग्रुपिंग करके एक डाटा तैयार करेगी ताकि आपातकाल में रक्त की मांग पर तुरंत आपूर्ति की जा सके। इस मौके पर जोनल अस्पताल धर्मशाला ब्लड बैंक की प्रभारी डा. अंजू पुरी तथा टांडा मेडीकल कालेज के चिकित्सा अधिकारी डा. पाल चंद्र की टीम ने रक्त एकत्रित किया। इस मौके पर खंड चिकित्सा अधिकारी डा. नीरजा गुप्ता, हिमफैड के निदेशक कर्ण ओबराय तथा आयोजक राजीव पठानिया, अशोक महाजन, गुलाब ठाकुर, सुनील टाटा, भूपिंद्र ठाकुर, डा. डीपी सिंह, भवानी पठानिया, जीवन महाजन, रजनी महाजन, निखिल महाजन व सभ्य लोहटिया तथा राजेश सहोत्रा भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी