कांगड़ा में एबीवीपी ने किया प्रदर्शन

By Edited By: Publish:Sun, 13 Jul 2014 04:33 AM (IST) Updated:Sun, 13 Jul 2014 01:10 AM (IST)
कांगड़ा में एबीवीपी ने किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, कांगड़ा : छात्र हित की मांगों को लेकर एबीवीपी की कांगड़ा इकाई ने शनिवार को कॉलेज के बाहर रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने नारेबाजी भी की। उन्होंने कॉलेज प्रबंधन से फीस वृद्धि को लेकर भी नाराजगी जताई। एबीवीपी के इकाई अध्यक्ष विवेक ने कहा कि कालेज प्रशासन द्वारा फीसों में बढ़ोतरी की गई है। बीसीए की फीसों में बढ़ोतरी के अलावा कॉलेज विद्यार्थियों को मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं हो पा रही हें। उन्होने कहा कि अगर व्यवस्थाओं में सुधार नहीं किया गया तो छात्र संगठन आंदोलन के लिए बाध्य होगा। इस अवसर पर पर्व भाटिया, अंकुश, चंद्रकांत, मोहित, अक्षय व अंकित भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी