नादौन शहर में लीक हो रही 'बीमारियां'

नादौन शहर के वाडरे और राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे पर विछाई गई कई पेयजल पाईपें बीते ल बे समय से लगातार लीक हो रही हैं और हर रोज हजारों लीटर पेयजल व्यर्थ बह रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Oct 2018 04:45 PM (IST) Updated:Thu, 18 Oct 2018 04:45 PM (IST)
नादौन शहर में लीक हो रही 'बीमारियां'
नादौन शहर में लीक हो रही 'बीमारियां'

संवाद सहयोगी, नादौन : नादौन शहर के वार्डो और राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे पर बिछाई गई कई पेयजल पाइपें लंबे समय से लगातार लीक हो रही हैं। हर रोज हजारों लीटर पेयजल व्यर्थ बह रहा है, परंतु विभाग इस समस्या की ओर ध्यान नहीं दे रहा है। शहरवासियों में नीरज कुमार, संजीव कश्यप, संजय कुमार, विवेक कुमार, मनोरंजन, सन्नी, सुनील, गौरव आदि ने बताया कि वार्ड नंबर तीन, चार, पांच में पिछले कई दिनों से पेयजल पाइपों से लगातार पानी व्यर्थ बह रहा है। विभाग को बताया, परंतु समस्या का हल नहीं हो पाया। इससे कभी भी कोई गंभीर बीमारी फैल सकती है। लोगों का कहना है कि इस समस्या बारे वे कई बार विभागीय कर्मचारियों को अवगत करवा चुके हैं। जिन स्थलों पर पेयजल पाइपें गंदे पानी की निकासी के लिए बनी नालियों के अंदर हैं या फिर राष्ट्रीय राजमार्गो के किनारे पर हैं उन्हें धीरे-धीरे योजनाबद्ध तरीके से वहां से हटाया जाए। यदि विभाग इस कार्य को प्राथमिकता से निपटाए तो आने वाले लंबे समय तक इस समस्या से छुटकारा मिल जाएगा। इससे पूर्व भी कई बार लोग पाइपों में गंदा पानी आने की शिकायत कर चुके हैं जिसे विभाग ने दुरुस्त करवा दिया है। इस संबंध में आइपीएच विभाग के एसडीओ राजेश धीमान का कहना है कि समस्या उनके ध्यान में लाई गई है। इसके शीघ्र हल के लिए आदेश दे दिए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी