जाहू बाजार में जाम लगना हुआ आम

संवाद सहयोगी जाहू जाहू बाजार में जाम लगना आम हो गया है। इससे वाहन चालकों व राहगीरों क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 03:17 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 03:17 PM (IST)
जाहू बाजार में जाम लगना हुआ आम
जाहू बाजार में जाम लगना हुआ आम

संवाद सहयोगी, जाहू : जाहू बाजार में जाम लगना आम हो गया है। इससे वाहन चालकों व राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़क के किनारे खडे़ वाहनों से दुकानदारों का कारोबार भी प्रभावित हो रहा है। जाहू से हमीरपुर मार्ग के किनारे वाहनों की सुबह से शाम तक लंबी कतारें लग रही हैं। इससे अन्य वाहनों को आवाजाही में दिक्कत होती है।

जाहू बाजार में ही भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक व कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक की शाखा भी है। इनमें प्रतिदिन सैकड़ों लोग आते हैं। बैंकों के बाहर वाहनों के खड़े रहने के कारण जाम की स्थिति पैदा हो जाती है। हालांकि जाम से निपटने के लिए जाहू बाजार में होमगार्ड हैं लेकिन समस्या कम होने का नाम नहीं ले रही है।

जाहू व्यापार मंडल के अध्यक्ष सूरत सिंह चौहान ने प्रशासन से मांग की है कि जाहू बाजार में पार्किंग का निर्माण करवाया जाए ताकि वाहन चालकों को दिक्कत का सामना न करना पड़े।

डीएसपी बड़सर जसवीर सिंह ने कहा कि सड़क किनारे खड़े बेतरतीब वाहनों के चालान काटे जा रहे हैं। नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी