बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करना जरूरी

संवाद सहयोगी, हमीरपुर : राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हमीरपुर में उपमंडल बड़सर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Aug 2017 03:01 AM (IST) Updated:Fri, 18 Aug 2017 03:01 AM (IST)
बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करना जरूरी
बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करना जरूरी

संवाद सहयोगी, हमीरपुर : राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हमीरपुर में उपमंडल बड़सर व् भोरंज के स्कूलों के विज्ञान अध्यापकों के लिए वीरवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें 75 स्कूलों के अध्यापकों ने भाग लिया। नादौन, हमीरपुर व सुजानपुर उपमंडल के अध्यापकों के लिए कार्यशाला 18 अगस्त को होगी। कार्यशाला का आयोजन बाल विज्ञान सम्मेलन 2017 के आयोजन के लिए किया गया। जिला विज्ञान पर्यवेक्षक अश्विनी चंबयाल ने कहा कि बाल विज्ञान सम्मेलनों का मुख्य उद्देश्य बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टि कोण को विकसित करना है। वर्तमान युग विज्ञान का है देश में बहुत सी चुनौतियां हैं सभी चुनौतियों का हल विज्ञान के माध्यम से हो सकता है, लेकिन आज अधिकतर बच्चे डॉक्टर या इंजीनियर बनना चाहते हैं। रिसर्च साइंस की ओर आकर्षित करने के लिए ऐसा कार्यक्रमों का आयोजन अति आवश्यक है। इस साल का विषय विज्ञान प्रौद्योगिकी के माध्यम से सतत विकास के ऊपर बच्चे प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करेंगे। चंबयाल ने अध्यापकों से अनुरोध किया कि वे बच्चों को दैनिक जीवन में घटित घटनाओं को विज्ञान के साथ जोड़ कर पढ़ाएं। प्रधानाचार्य मंजू ठाकुर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए अध्यापकों को अधिक मेहनत के साथ वैज्ञानिक गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान संजीव ठाकुर, डीएस बन्याल व सुशील चौहान ने रिसोर्स पर्सन के रूप में अध्यापाकों कों प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने के टिप्स दिए।

chat bot
आपका साथी