एसएफआइ की हड़ताल समाप्त, मांग पत्र सौंपा

नेताजी सुभाष चंद्र बोस महाविद्यालय की एसएफआई इकाई की एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल दोपहर दो बजे समाप्त हुआ। इकाई को 24 घंटे तक चले इस आंदोलन में इकाई के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस मौके पर उन्होंने दोपहर बाद प्रधानचार्य को अपनी सात सूत्री मांग पत्र भी दिया। इस सात सूत्री मांग पत्र पर एक सप्ताह के भीतर समस्याओं को पूरा करने का समय भी दिया गया। यह भी चेतावनी दी है कि सात दिनों के भीतर तो वे किसी बड़े आंदोलन से गुरेज नहीं करेंगे। एसएसफआई किसी भी बड़े आंदोलन को शुरू करने से गुरेज नहीं करेगी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Nov 2018 08:59 PM (IST) Updated:Tue, 20 Nov 2018 08:59 PM (IST)
एसएफआइ की हड़ताल समाप्त, मांग पत्र सौंपा
एसएफआइ की हड़ताल समाप्त, मांग पत्र सौंपा

संवाद सहयोगी, हमीरपुर : नेताजी सुभाष चंद्र बोस महाविद्यालय की एसएफआइ इकाई के पदाधिकारियों ने दोपहर दो बजे बाद एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल समाप्त कर दी। उन्होंने दोपहर बाद प्राचार्य को सात सूत्री मांग पत्र भी दिया। एसएफआइ के पदाधिकारियों ने चेताया कि यदि सात दिन के भीतर इस पर कोई निर्णय न लिया गया तो वे आंदोलन से गुरेज नहीं करेंगे। वहीं, प्राचार्य ने कालेज प्रबंधन समिति की बैठक दोपहर बुलाई। उन्होंने कहा कि कॉलेज प्रशासन एसएफआइ की मांगों पर गंभीरता से विचार कर रहा है।

chat bot
आपका साथी