साइंस क्विज में पारिन व सोहम ने मारी बाजी

सेवन स्टार इंटरनेशनल स्कूल बणी के प्रतिभावान छात्रों ने साइंस कांग्रेस 201

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Sep 2018 10:08 PM (IST) Updated:Tue, 11 Sep 2018 10:08 PM (IST)
साइंस क्विज में पारिन व सोहम ने मारी बाजी
साइंस क्विज में पारिन व सोहम ने मारी बाजी

संवाद सहयोगी, बड़सर : सेवन स्टार इंटरनेशनल स्कूल बणी के प्रतिभावान छात्रों ने साइंस कांग्रेस 2018 की ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। इस प्रतियोगिता में पारिन तथा सोहम कनिष्ठ अर्बन साइंस क्विज में प्रथम, मनु तथा आर्ची वरिष्ठ अर्बन साइंस क्विज में प्रथम, अनिरुद्ध कनिष्ठ अर्बन गणित ओलंपियाड में तृतीय तथा सृजन वरिष्ठ अर्बन गणित ओलंपियाड में द्वितीय स्थान प्राप्त करके जिला स्तरीय साइंस कांग्रेस प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए हैं।

chat bot
आपका साथी