कांगू बाजार की समस्याएं होंगी दूर

सुजानपुर मैदान की सुंदरता के मध्य नजर बनाई जा रही फुलवारी का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। प्रथम चरण के तहत खुदाई का कार्य पूरा करवा दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Feb 2020 09:24 PM (IST) Updated:Sat, 15 Feb 2020 09:24 PM (IST)
कांगू बाजार की समस्याएं होंगी दूर
कांगू बाजार की समस्याएं होंगी दूर

संवाद सहयोगी, कांगू : एसडीएम नादौन किरण बडाना ने अधिकारियों व पंचायत प्रधानों के साथ बैठक की। कांगू उपतहसील में किरण भडाना ने व्यापार मंडल के प्रधान से कांगू बाजार की समस्याओं पर चर्चा की। कांगू में पार्किंग समस्या, ट्रैफिक को सुचारू बहाल करने, पटवारखाने के भवन को डिस्मेंटल करने पर चर्चा की।

एसडीएम किरण बडाना ने एसडीओ, कनिष्ठ अभियंता को निर्देश दिए कि क्षेत्र में लोगों के कामों को प्राथमिकता दें। कार्य में कोताही बरतने वाले अधिकारियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। व्यापार मंडल ने कांगू में पानी की सप्लाई में आ रही बाधा को तुरंत दूर करने की अपील एसडीएम से की। बाजार में ट्रैफिक को सुचारू रखने के लिए थाना प्रभारी नादौन को कांगू में गृहरक्षक की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए। पंचायत प्रधान मालग ने सामुदायिक भवन कांगू के मैदान को पार्किंग के लिए मार्क करने का आग्रह किया।

------ फुलवारी बनाने के काम का किया निरीक्षण

संवाद सहयोगी, सुजानपुर : सुजानपुर मैदान में फुलवारी का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। प्रथम चरण के तहत खोदाई का कार्य पूरा हो गया है। भूमि को समतल कर फूल लगाए जाएंगे। एसडीएम सुजानपुर शिल्पी बेकटा ने शनिवार को कार्य का निरीक्षण किया। इस मौके पर नगर परिषद के अधिकारी संजय कुमार, खंड विकास अधिकारी कीर्ति चंदेल, व्यापार मंडल सुजानपुर के अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता, तकनीकी सहायक धीरज गुप्ता भी मौजूद रहे।

एसडीएम ने मैदान की सुंदरता को बढ़ाने के उद्देश्य से मैदान की एक तरफ मिनी सचिवालय के सामने फुलवारी बनाने का प्रस्ताव पास किया था। फुलवारी के चारों तरफ लोहे की फेंसिंग लगवाई जाएगी। एसडीएम शिल्पी बेकटा ने बताया फुलवारी लगाने का कार्य शुरू करवा दिया है।

chat bot
आपका साथी