धलोट में जांचा 160 लोगों का स्वास्थ्य

सांसद मोबाइल स्वास्थ्य एसएमएस सेवा द्वारा धलोट व डुग्घासांसद मोबाइल स्वास्थ्य एसएमएस सेवा द्वारा धलोट व डुग्घा पंचायत में 160 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। इस वैन द्वारा लोगों के हिमोग्लोविन, बीपी, षूगर, कोलस्ट्राल, थायराइड आदि लगभग 40 तरह के रोगों की जांच की जा रही है। पंचायत में 160 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। इस वैन द्वारा लोगों के हिमोग्लोविन, बीपी, षूगर, कोलस्ट्राल, थायराइड आदि लगभग 40 तरह के रोगों की जांच की जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 Aug 2018 09:07 PM (IST) Updated:Thu, 30 Aug 2018 09:07 PM (IST)
धलोट में जांचा 160 लोगों का स्वास्थ्य
धलोट में जांचा 160 लोगों का स्वास्थ्य

संवाद सहयोगी, भोटा : सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा ने धलोट व डुग्घा पंचायत में 160 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। इस दौरान लोगों के विभिन्न प्रकार के टेस्ट किए गए। सांसद द्वारा शुरू की गई योजना का लोग भरपूर लाभ उठा रहे हैं। लोगों ने इसके लिए सांसद अनुराग ठाकुर का आभार जताया है।

chat bot
आपका साथी